मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) गम्भीर बीमारियों को दावत दे रहा है नगरपंचायत चिरैयाकोट में, रोड पर लगा शौचालय का पानी
मऊ जिले से आ रही है इस वक्त की बडी खबर, नगरपंचायत के तकिया रोड पर शौचालय का गंदा पानी रोड पर बहने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है, जहाँ नगरवासियों को मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी गम्भीर बीमारियों को दावत दे रही है यह गन्दा पानी।
लोगो ने चेयरमैन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि, नगरपंचायत का विकास तो नही हुआ है बल्कि उनका खुद का विकास हुआ है।
लोगो ने यह भी बताया कि चेयरमैन कभी भी जनता की सुध लेने नही आते हैं,वह केवल चुनाव में वोट लेने आते हैं। कभी इसी रास्ते से आते भी है तो काला चश्मा लगाकर आते हैं, उनको नगरपंचायत में व्याप्त दुर्व्यवस्था दिखाई नही देता है। औऱ नगर पंचायत की जनता इस बार अपना मन बना ली है। चेयरमैन प्रतिनिधि रामप्रताप यादव के कार्य शैली को जनता अच्छी तरह जान चुकी है, लोगों ने यह भी बताया कि अवैध अतिक्रमण से लेकर साफ सफाई व सार्वजनिक शौचालय तक कोई कार्य नही हुआ है।अगर कुछ हुआ भी है तो जाती धर्म को देखकर हुआ है।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज