February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, गोरखपुर के सभागार में मंडलायुक्त रविकुमार एनजी की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
इस बैठक में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, उपाध्यक्ष जीडीए महेन्द्र सिंह तवर, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना , एसडीएम् सदर नेहा बन्धु के साथ संस्था हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी0 के0 दीक्षित, संजय चावला, महाप्रबंधक (सी0एस0आर0), सुबोध दीक्षित, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन), टाटा कंसल्टिंग इंजिनीयर्स लिमिटेड के मनमोहन वी सोमन, (हेड इंफ्रास्ट्रक्चर) तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस बैठक में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, गोरखपुर के द्वारा सी0 ई0 आर0 फंड के तहत 47.09 करोड़ की विभिन्न कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। मंडलायुक्त रविकुमार एनजी, के द्वारा बताया गया की हर्ल परिसर में प्रस्तावित “कौशल विकास केंद्र” की स्थापना हेतु, सरकार द्वारा 20 (बीस) एकड़ भूमि आवंटित कर दी गयी है।
बैठक के दौरान यह जानकारी भी दी गयी की, गोरखपुर निवासियों के लगातार कल्याण के कार्याे को करने हेतु हर्ल, गोरखपुर प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध में वर्ष 2023-24 के लिए, लगभग 85 करोड़ रुपए का लक्ष्य विभिन्न सी0ई0आर0 गतिविधियों पर व्यय के लिए प्रस्तावित है।
इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें प्रमुख रूप से संस्था एवं परिसर में आवा-गमन हेतु वैकल्पिक मार्ग, परिसर में स्थित संस्था अधीन आवासीय परिसर को सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा उपयोग में किये जा रहे, भवनों को खाली कराने के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को मंडलायुक्त के द्वारा दिशा निर्देशित किया गया।