बालपुर/गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)। कस्तूरबा विद्यालय कैथोला को उच्चीकृत करके इंटर कालेज बनाने की तैयारी चल रही है।इसको लेकर नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ज्यादा शिकायतें मिलने के चलते तत्कालीन वार्डन का तबादला कर दिया गया। यहां कार्यरत तीनों शिक्षिकाएं पढ़ाने के बजाय मंगलवार को कक्षा के बाहर धूप सेंकती हुई पाई गई।
हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत कैथोला में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसमें अभी तक कक्षा 1 से लेकर 8 तक की छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था चल रही थी। अब इसको उच्चीकृत करके इंटर कालेज बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण अचानक बिना किसी सूचना के रोक दिया गया और अभी तक आधा अधूरा निर्माण ठप पड़ा हुआ है।
इस विद्यालय में 100 छात्राओं का पंजीकरण किया जाता है। साथ में उनके रहने खाने पीने सभी की व्यवस्था सरकार करती रही है। यहां पर अध्यापिका गिरिजा देवी, सुनीता रावत, मोहिनी,लेखाकार गायत्री व चौकीदार समेत 5 कर्मचारी कार्यरत है। इस विद्यालय में मानक के मुताबिक शिक्षकों की भारी कमी है। 1 स्थायी व 2 अस्थाई शिक्षकों के कंधे पर छात्राओं को पढ़ाने का बोझ डाला गया है।
यह विद्यालय वार्डेन विहीन संचालित हो रहा है। यहां कार्यरत वार्डेन उर्मिला मौर्या का ज्यादा शिकायतें मिलने के कारण हुए विवाद में मुजेहना तबादला कर दिया गया। यह यहां पर तीन साल वार्डेन के पद पर कार्यरत रही है। इनसे पूर्व की वार्डेन किरन वर्मा का तबादला कस्तूरबा विद्यालय झंझरी के लिए कर दिया गया। जब मौजूदा व पूर्व वार्डेन का तबादला नवंबर माह में कर दिया गया तब जाकर विवाद शान्ति हुआ और सुचारूरूप से शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। यहां का मामला थाना कटराबाजार की पुलिस से लेकर डीएम के यहां तक गया।
आवासीय विद्यालय होने के नाते नये भवन के साथ छात्राओं के रहने के लिए होस्टल भी तैयार किया जा रहा है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि क्षेत्र की छात्राओं को एक छत के नीचे इन्टर तक की शिक्षा देने के लिए कस्तूरबा विद्यालय परिसर में नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है। रही बात शिक्षकों के भारी कमी की तो उसके लिए नई भर्ती की जा रही है।यहां कार्यरत वार्डेन की ज्यादा शिकायतें मिलने के कारण तबादला कर दिया गया है तभी से यह पद खाली चल रहा है। तब तक के लिए यहां के वार्डेन का चार्ज पूर्व में यहां कार्यरत रही और वर्तमान समय में झंझरी में कार्यरत किरण वर्मा को सौंपा गया है।
कस्तूरबा विद्यालय की इन्टरमीडिएट की छात्राओं के रहने को लेकर एक छात्रावास का निर्माण कैथोला ग्रामपंचायत के गांव अयोध्यापुरवा में करीब 5 साल से कराया जा रहा है। अभी इसका निर्माण आधा अधूरा है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि