
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l बी0आई0टी0 ने प्रारंभ किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान छात्रों ने ली प्रदेश को निरोगी करने रखने की शपथ के साथ बीआईटी ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। बी0आई0टी0 में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के मुख्य अतिथि गोरखपुर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आशुतोष कुमार दुबे ने बी0आई0टी0 के छात्रों को डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया व संचारी रोगों से बचाव व उपचार के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है समय पर इलाज न कराना, विशेषज्ञों से सलाह न लेना जानलेवा साबित हो सकता है।
आप सभी छात्रों का एक नैतिक कर्तव्य भी है कि लोगों को जागरूक कर समाज में फैली विभिन्न तरह की भ्रांतियों से जनमानस को उचित मार्गदर्शन प्रदान करें क्योंकि रोगों के फैलने से देश के विकास का पहिया अवरुद्ध होता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ0 वी0के0 श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कीट जनित रोग वैज्ञानिक ने अपने संबोधन में कहा कि किसी रोग को पनपने ही न दिया जाए ताकि जनमानस के लिए अहितकारी न हो सके।
विशिष्ट अतिथि डॉ अंगद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि रोग से ग्रसित होने की अवस्था में तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से विशेषज्ञ की राय प्राप्त करें विशेषज्ञ के द्वारा निर्देशित जांच व दवा का ही सेवन करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 ए0के0 चौधरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि स्वास्थय जागरूकता के लिए इस तरह के आयोजन जनमानस के लिए संजीवनी का काम करते हैं, निसंदेह छात्रों के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराया जाना स्वास्थ्य विभाग के लिए अथक सहयोग होगा।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ0 आशीष सिंह, निदेशक बीआईटी डॉ0 अरविंद पाण्डेय, निदेशक डिग्री कालेज डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक डिप्लोमा ई0 अभिनव श्रीवास्तव, निदेशक एच0आर0 संतोष त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस