July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय गणराज्य के प्रमुख वास्तुकार थे डॉ राजेन्द्र प्रसाद


सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस जनों ने मनाई डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती देश के प्रथम राष्ट्रपति ,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन कर मनाई गई ।सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद ने कहा की डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारतीय गणराज्य के प्रमुख वास्तुकार थे,आजादी की लड़ाई के अग्रिम पंक्ति के योद्धा थे, संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश को मजबूत लोकतंत्र बनाने का कार्य किया । जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा की सादगी के प्रतिमूर्ति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने लोकतंत्र में सबके लिए समान जीवन जीने का अधिकार दिया।जिसके दम पर सभी वर्ग के लोग सम्मान का जीवन जी रहे है ।पूर्व जिला महासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने कभी भी प्रधानमंत्री के दबाब के अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया । गोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ,महासचिव चंद्रमोहन पांडेय, जिला सचिव संजय गुप्ता, लालसाहब यादव, विजय कुशवाहा, नागेंद्र तिवारी, उमेश तिवारी, मनोज पांडेय, गणेश मिश्र, मनीष रजक,सतीश यादव, सैयद फिरोज अहमद, सत्यम पांडेय, राकेश यादव, डॉ याहिया अंजुम आदि ने सम्बोधित किया । अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र व संचालन युवा नेता विजय कुशवाहा ने किया ।