बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के पयागपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर भवन में संचालित सहकारी समिति खुटेहना जिससे यहाँ पहुंच ने वाले किसान व समिति के सचिव तथा कर्मचारी दोनों भयभीत रहते कभी भी गिर सकता हैl जर्जर पुराना सहकारी समिति का भवन लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि इसी जर्जर भवन में चल रहा है धान क्रय केंद्र जहाँ धान के रखरखाव का समुचित प्रबंध नहीं है। भवन के अन्दर किसान प्रवेश करते ही उनकी रूह कांप ने लगती है। वर्ष 26 जनवरी 19,78 ईस्वी को खुटेहना गांव में स्वर्गीय राम शेखर तिवारी ब्लाक प्रमुख पयागपुर की तरफ से इसका अपने कर कमलों से शिलान्यास किया था जो करीब 15 वर्षों से यह सरकारी भवन जर्जर हो चुका है। जहां कर्मचारियों के बैठने का भी प्रबंध नहीं है। चारों तरफ की दीवाले और छतों में दरार दिखने लगा है ।सरकारी समिति के सचिव ज्योति प्रकाश तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस सहकारी समिति से 10 गाँव सभा की जनता को सुविधा मिलती है। खाद आ चुकी है परन्तु रखने की व्यवस्था नहीं है। थोड़ी भी बरसात होती है तो पानी भवन के अन्दर भरने लगता हैl भवन के अंदर बैठने से भय बना रहता उन्होंने बताया कि कई बार विभाग को प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया परन्तु जर्जर सहकारी समिति का जीर्णोद्धार नहीं हो सका इस बाबत में जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बहराइच बाबूराम तिवारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जर्जर सहकारी समितियों का सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद विभाग को रिपोर्ट दी जाएगी, देखना है कि जल जल बदहाल सहकारी समितियों का जीर्णोद्धार कब तक हो सकेगा ।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज