आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l किसान निवेश मेले का आयोजन जनपद के विकास खण्डों पर होहोl मेले में वैकल्पिक ऊर्जा, सिचाई, नलकूप, विद्युत, बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया जाएगा।
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी
ए. मणिकंडन ने अवगत कराया है कि प्रत्येक विकास खण्ड पर एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगाl जिसमें विकास खण्ड के अन्तर्गत सभी गाँवों के किसान कृषि, सहकारिता, एग्रो, कृषि रक्षा, पशुपालन, ग्राम्य विकास, उद्यान, वन, पंचायत राज, मण्डी समिति बैकल्पिक ऊर्जा, सिचाई, नलकूप एवं विद्युत आदि विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विभिन्न स्टाल तथा निजी कंपनियां द्वारा भी स्टॉल लगाये जाएंगे।
मेले विकास खण्ड वार 25 नवम्बर को बाह, 26 नवम्बर को पिनाहट, 28 नवम्बर को जैतपुर कला, 29 नवम्बर को खेरागढ़, 30 नवम्बर को सैंया तथा 01 दिसम्बर को जगनेर, 2 दिसम्बर को खन्दौली, 3 दिसम्बर को एत्मादपुर सहित फतेहाबाद, शमशाबाद, बरौली अहीर, कृषि विज्ञान केन्द्र बिचपुरी, अकोला, अछनेरा तथा विकास खण्ड फतेहपुर सीकरी में कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाएगा।
More Stories
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ