December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

7 फुट ऊपर लटका विद्युत एचटी तार किसानो के लिए गंभीर खत्तरे की घंटी

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) रेवती रेलवे स्टेशन से दक्षिण विशुनपुरा मौजा स्थित खेत में जमीन से 7 फुट ऊपर लटका हुआ विद्युत एचटी तार किसानो के लिए गंभीर खत्तरे की घंटी है।
बताया जाता है कि एक सप्ताह के बाद भी संबंधित विभाग इस जर्जर तार को टाइट नही करा पाया।इस तार के चपेट में आकर दो नील गाय जान गवा चुकी है।समीप के जीतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि डर की वजह से किसान तार के नीचे के खेत की सिंचाई नही कर पा रहे।लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विशुनपुरा के ग्राम प्रधान अर्जुन चौहान ने कहा कि विभाग की उदासिनता ग्रामीण के लिए जानलेवा बन चुकी है।उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग से मांग किया है कि मेरे ग्रामसभा के समस्त एलटी व एचटी जर्जर तारो को प्राथमिकता के अधार पर टाइट कराया जाय।अन्यथा जनहानि होने पर विभाग जिम्मेंदार होगा।जब इस बारे में पत्रकार घनश्याम तिवारी जेई आनंद बिंद ने बताया तार लटकने की जानकारी नही थी।जर्जर तार को टाइट करने के लिए कर्मचारी को मौके पर भेजा दिया गया है।