देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश झा ने बताया कि जिले में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 नवम्बर को परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया जायेगा। पख़वाड़े दौरान हर अर्बन ब्लाक में दो और अन्य ब्लाकों में तीन सारथी वाहन परिवार नियोजन के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में पुरुष नसबंदी की जानकारी दी जाएगी।और पुरुषों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान पुरुष नसबंदी के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा पुरुष नसबंदी कराई जाएगी। शिविर में नसबंदी की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन