November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतर्जनपदीय तबादले का मुद्दा सदन में उठेगा – देवेन्द्र प्रताप सिंह

एमएलसी से मिले शिक्षक, समस्याओं के निस्तारण पर की वार्ता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l फैजाबाद-गोरखपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह बहराइच प्रवास पर रहे। जनपद आगमन पर उन्होंने पार्टी द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों व बैठकों में भाग लियाl इसके अलावा उन्होंने सिद्ध पीठ मरी माता मंदिर में माता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त कियाl

इस दौरान एक रेस्टोरेंट में उन्होंने अपनी कोर टीम के साथ बैठक कर आगामी स्नातक चुनाव के विषय में चर्चा कर रणनीति तैयार की। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह दिवाकर के नेतृत्व में शिक्षक संगठन ने शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले सहित अन्य समस्याओं पर अपना पक्ष रखा। जिस पर एमएलसी ने इस संबंध में सदन में मुद्दा रखने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के दौरान शिक्षक ललित कुमार दीक्षित, श्रवण कुमार तिवारी,गौ सेवक शुभम तिवारी,कैसरगंज ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह, रिसिया अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौर, नवाबगंज अध्यक्ष विपिन सिंह, अवधेश गुप्ता , फखरपुर से सुखदराज सिंह, महेंद्र त्रिपाठी, शुभम तिवारी, पवन सिंह, आशीष सिंह, अनिल सिंह, राजेश सिंह, मिथलेश गुप्ता, महेंद्र सिंह रविकांत ओझा, अरुण राजपूत, संजय वर्मा, सुशील वर्मा, जयप्रकाश सिंह, उमेश कुमार, सतपाल सिंह, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।