प्रशिक्षण व्यक्ति के कार्य और दायित्वों का बोध कराता है और ज्ञान ही व्यक्ति को महान बनाता है-आर एस चौधरी
श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती के विकास भवन परिसर भिनगा स्थित जिला पंचायत रिसर्च सेंटर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आठवें बैच के समापन अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपनिदेशक देवीपाटन मंडल आर एस चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण व्यक्ति के कार्य और दायित्वों का बोध कराता है और ज्ञान ही व्यक्ति को महान बनाता है प्राप्त ज्ञान का अपने क्षेत्र में व्यवहारिक रूप से प्रयोग करना ही प्रशिक्षण की उपलब्धि है । सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी है उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायतों की बैठक में भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहकर ग्राम पंचायत विकास योजना में भी अपनी महती भूमिका सुनिश्चित कर सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्राचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से ही हमारे कार्यों में गुणवत्ता और निखार लाई जा सकती है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के सेकेण्ड फेज में भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने में तथा उसकी निरंतरता को बरकरार रखने में भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की महती भूमिका है वह अपने क्षेत्र में शौचालय से वंचित पात्र लोगों का नाम जुड़वाने के साथ-साथ उनको योजनाओं का लाभ दिलाने में योगदान करें। इसके पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने सतत विकास के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि सही तरीके से क्षेत्र पंचायत विकास की योजना बनाई जाए और उसमें सतत विकास के 9 लक्ष्यों को सम्मिलित किया जाए तो निश्चित रूप में आने वाले समय में हम अपने क्षेत्र पंचायत को एक मॉडल क्षेत्र पंचायत के रूप में विकसित कर सकेंगे। प्रशिक्षक आशुतोष दुबे ने बाल हितैषी ग्राम पंचायतों तथा पर्याप्त जलयुक्त गांव के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि स्वस्थ बालक ही किसी भी गांव के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं,बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए तथा उनके साथ होने वाले विभिन्न घटनाओं से सुरक्षित रखने का दायित्व पंचायतों का है यदि पंचायतें अपने दायित्वों का उचित तरीके से निर्वहन करें तथा उन्हें सुरक्षा का माहौल प्रदान करें तो बच्चे अपने भविष्य के लक्ष्य को सुगमता से हासिल कर सकेंगे। डॉ प्रवीण दीक्षित ने स्वस्थ गांव और पोषण पर चर्चा करते हुए कहा कि अच्छे पोषण से ही मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक विकास संभव है इसके लिए सरकार की संचालित योजनाओं में पात्रों का चिन्हांकन करके उन्हें उचित लाभ दिलाया जा सकता है। प्रशिक्षिका गुलशन जहां ने महिला हितैषी ग्राम पंचायतों के संदर्भ में चर्चा करते हुए महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संदर्भ में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया अंत में श्री चौधरी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस अवसर पर जटाशंकर मिश्रा ने भी ई गवर्नेंस के संदर्भ में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव