November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रविन्द्र नाथ क्लब ने जीता फाइनल मैच

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच एवं केडीसी एकेडमी के सौजन्य से स्व० रविन्द्र नाथ मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन का फाइनल मैच करीम चिश्ती एंव रविन्द्र नाथ क्लब रेड के बीच खेला गया। टास जीतकर रविन्द्र नाथ क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रविन्द्र नाथ क्लब के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला विकेट जल्दी निकाल लिया। कार्तिकेय सिंह और नारायण मणि ने थोड़ी संभल कर खेलते हुए एक साझेदारी बनायी लेकिन दोनों के आउट होने के बाद और कोई बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका और 136 रन पर आल आउट हो गई। रविन्द्र नाथ क्लब की तरफ से वैभव ने 3, कृष्णा और लखविंदर ने 2-2 विकेट लिए। 137 रनों के लक्ष्य को रोहित के 66 एवं शरद 29, लखविंदर 18 रनों की बदौलत आसानी से 20.3 ओवर में लक्ष्य प्राप्त करके फाइनल अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच रोहित वर्मा को चुना गया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रोहित वर्मा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गौरव पाठक एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक अर्पित शर्मा को चुना गया। मैंन आफ द सीरीज अमन अली को चुना गया। आज के मैच की अम्पायरिंग अकील अहमद एवं संजय श्रीवास्तव ने की।एंव स्कोरर की भूमिका दृष्टि पांडे ने अदा की। ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। बहराइच क्रिकेट की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने वाले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अटल सिंह ,रेहान, गोविंद चौहान, आयुश चित्रांश, विक्की तिवारी ,गौतम तरफदार , मोहित मिश्रा, हरेंद्र वेदवान, शादाब खान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।