
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित 02 दिवसीय 31वीं जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा समारोह सत्र 2022-23 का शुभारम्भ किया गया । तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा ध्वजारोहण एवं खुले आकाश में कपोत एवं गुब्बारे छोड़ कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात परिषदीय विद्यालय अजीजपुर की चैम्पियन छात्रा महक मिश्रा को मुख्य अतिथि द्वारा मशाल सौंपी गयी। महक मिश्रा द्वारा मशाल के साथ क्रीड़ागन की परिक्रमा के पश्चात प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी।
जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर 100 दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर विधिवत रूप से खेलों का प्रारंभ किया । प्राथमिक विद्यालय डीहा के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश स्तुति प्रस्तुत की गयी जिसके लिए विधायक द्वारा एक हजार रूपया प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। व बच्चों द्वारा शीर्षासन किया जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि अनुशासन, शालीनता और साहचर्य का ज्ञान प्राप्त करने के लिए खेल का मैदान सर्वाेत्तम पाठशाला है।
कार्यक्रम के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के अखण्ड प्रताप सिंह, जिला प्रचारक दीनानाथ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकाएं, खेल प्रेमी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस