November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की बड़ी कार्रवाई,पीलीभीत मामले में दो जेई निलंबित, फर्म पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ – जनपद पीलीभीत में पूरनपुर तहसील के भगवंतापुर से टांडा छत्रपति तक करीब चार करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था,जिसकी किसान नेता गुरविंदर सिंह ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सड़क को हाथ से खोद डाली थी,जिसका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ था।सोमवार को बरेली के अधीक्षण अभियंता ने टीम के साथ पहुंचकर सड़क की खोदाई कराकर सामग्री की पड़ताल की। निरीक्षण के बाद देर शाम शासन को अधीक्षण अभियंता ने जांच रिपोर्ट भेजी थी।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक एवं मुख्य अभियंता बिजेन्द्र कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीलीभीत की ओर से संयुक्त रूप से सड़क गुणवत्ता की जांच कराई गई थी, जिसमें कार्य अधोमानक पाया गया।सवा चार कराेड़ से बनी सवा सात किमी की सड़क थी इस नवनिर्मित सड़क से पिचिंग हाथ से उखड़ने का वीडियो प्रसारित होने के बाद मामले की जांच कराई गई थी। निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर अवर अभियंता (जेई) आलोक वर्मा व मुनीर खां को निलंबित कर दिया गया। संबंधित कार्यदायी संस्था को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।साथ ही देर रात पूरनपुर कोतवाली ने कार्यदायी संस्था के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया सड़क निर्माण करने वाली फर्म मैसर्स वीके कंट्रक्शन एकता नगर कालोनी पीलीभीत को अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन और विभाग की छवि धूमिल करने पर निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से दो साल के लिए प्रतिबंधित (डिबार) कर दिया गया है।जांच के बाद भेजा मुख्य अभियंता व प्रमुख सचिव को पत्र जांच के बाद मुख्य अभियंता पश्चिमी क्षेत्र ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पत्र भेजा गया था। सोमवार को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बरेली ए रहमान खान टीम के साथ मार्ग पर पहुंचे थे। उन्होंने राइस मिल के पास मार्ग की खोदाई कराकर गुणवत्ता को चेक कराया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पत्थर, गिट्टी डालने के बाद सड़क की सफाई नहीं की गई। सड़क पर डस्टर रहते हुए उसके ऊपर पिचिंग डाल दी गई जिससे वह सही तरीके से नहीं चिपक सकी, इससे सड़क हाथ से उखड़ रही है।