
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में विकास खण्ड विशुनपुरा सभागार में, आकांक्षात्मक विकास खण्ड की समीक्षा बैठक सम्पन हुई।
समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा संबंधित विभाग की योजनाओं, के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधान व प्रतिनिधिओं को बताया गया। योजनाओं की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा हुई।
इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों से परिचय के साथ साथ विभिन्न समस्याओं को जाना, जैसे जीर्ण सड़क, जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर, पेय जल आपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, जलजमाव, ग्राम सभा मे फॉगिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, आदि समस्याओं से ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने बैठक का उद्देश्य बताते हुए, ग्राम प्रधान व प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संविधान द्वारा प्रदत शक्ति के सापेक्ष, ग्राम पंचायतों द्वारा राजस्व खुद जनरेट करने की सलाह दी। डी एम ने कहा कि जनपद कुशीनगर में पिछड़ेपन के महत्वपूर्ण कारणों में शिक्षा व स्वास्थ्य प्रमुख हैं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को अपील करते हुए, कहा कि स्वप्रेरणा से सामाजिक संरचना के विकास हेतु कार्य करें। गांव में अच्छे पुस्तकालय की व्यवस्था हो, बुजुर्गों के बैठने हेतु व बच्चों के खेलने हेतु स्थल हो, मनरेगा के माध्यम से गांव के विकास हेतु कार्य हो, गर्भवती महिलाओं का नियमित चेक अप कराएं, कुपोषित बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाए, उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य का विकास बेहद जरूरी है। ग्राम प्रधानों से विशेष सहयोग अपेक्षित करते हुए, उन्होंने बताया की उनके द्वारा कुछ सार्थक प्रयास किए जाएं जो ग्राम की सामाजिक संरचना के विकास हेतु आवश्यक हो।
जिलाधिकारी ने, उप जिलाधिकारी पडरौना को निर्देशित करते हुए बताया कि, विकास खण्ड में ग्रामसभा की जमीन के अवैध कब्जे की पूरी सूची निकालें व लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। उपायुक्त मनरेगा एनआरएलएम परियोजना निदेशक, को निर्देशित करते हुए उन्होंने बताया कि उन कार्यों की सूची बनाएं जिसमें मनरेगा के अंतर्गत कार्य किया जा सकता है। जल जीवन मिशन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इस महीने से जल जीवन मिशन के संदर्भ में विकास दिखना चाहिए। खंड विकास अधिकारी विशुनपुरा को निर्देशित करते हुए, उन्होंने बताया कि बांसीसीघाट का जीर्णोद्धार करें। कौशल विकास विभाग को रोजगार के लिए जागरूकता कैंप लगाने हेतु उन्होंने निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस