देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किया गया। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता ट्यूबवेल एवं अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई / नहर आदि उपस्थित थे।
बैठक के प्रारम्भ में सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक देवरिया ने बताया कि जनपद में रबी सीजन के लिए बीजो एवं उर्वरकों की उपलब्धता लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत है। इस समय जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारी से गेहू बीज का वितरण कराया जा रहा है। जनपद में बीज की कोई समस्या नहीं है। सभी उर्वरक विक्रेताओं के यहां इस समय यूरिया एवं डी०ए०पी० उपलब्ध है। परन्तु कृषकों में डी०ए०पी० की अत्यधिक मांग होने के कारण उच्च स्तर से आपूर्ति करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उर्वरक विक्रेताओं के यहां जांच करे एवं यह सुनिश्चित कराये कि विक्रेता पी०ओ०एस० मशीन से ही उचित दर पर बिक्री करें। सोलर पम्प योजना के अन्तर्गत जनपद हेतु कुल 418 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष कुल 184 कृषको ने बुकिंग कराकर टोकन मनी जमा कर दिया गया है एवं 163 कृषकों का बोरिंग सत्यापन कराया जा चुका है तथा 38 सोलर पम्प की स्थापना कराया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सोलर पम्प की स्थापना में प्रगति बहुत कम है। इसमें कम्पनी से बर्ता कर शीघ्र सोलर पम्प की स्थापना में प्रगति लाये। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत कुल 10 किसान कल्याण केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जायेगा। रामपुर कारखाना एवं गौरीबाजार में कार्य विलम्ब से शुरू हुआ है बाकी विकास खण्डो में इस माह के अन्त तक हैण्ड ओर हो जायेगा।
मत्स्य निरीक्षक द्वारा बताया गया कि विभिन्न उप योजनाओं में प्राप्त ऑन लाइन आवेदनों की संख्या कुल 2199 है। जिसके सापेक्ष स्थापना 0 है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य का निर्देशित किया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड में अपने कर्मचारियों के माध्यम से बकवाइज रिपोर्ट सूची तैयार कर तथा 04 दिवस के अन्दर पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा बताया गया कि तालाब पट्टे का अनुबन्ध शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अब कोई तालाब पट्टे का अनुबंध हेतु अवशेष नहीं है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी देवरिया द्वारा कहा गया यदि कोई तालाब पट्टे का अनुबंध अपूर्ण गया तो आपके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आवंटित धनराशि एवं व्यय विवरण की स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
सहायक अधियन्ता, नलकूप द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में कुल 05 नलकूप यांत्रिक दोष से खराब है तथा 13 नलकूप विद्युत दोष से खराब है। अधिशासी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया गया कि विद्युत दोष से खराब नलकूपों के मरम्मत हेतु विद्युत विभाग से सम्पर्क कर उसे तत्काल ठीक करा दिया जाय।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि गत वर्ष आर०के० वी०वाई० योजना के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 100 के सापेक्ष पूर्ति शून्य है। साथ ही निर्देश दिये गये कि जो भी बीज वितरण कराया जाय उसमें मा० जनप्रतिनिधियों को बुलाकर वितरण कराया जाय व वितरण से पहले जानकारी दिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि कि अगले 10 दिनों के अन्दर लक्ष्यों मूर्ति सुनिश्चित करायें। जिला उद्यान अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि जनपद में कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के प्रस्ताव को भेजा जाय। सहायक निबंधक सहकारी समितियों द्वारा बताया गया कि इस समय जनपद की 60 समितियों पर खाद उपलब्ध है। सहायक निबंधक सहकारी समितिया द्वारा अपडेट डाटा उपलब्ध न कराने के कारण मुख्य विकास अधिकारी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि रबी सीजन को देखते हुए सभी समितियों पर खाद उपलब्ध कराया जाये।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता गौरीबाजार समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं थे। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया जबकि रबी बुवाई सीजन शुरू है जिसमें किसानों को खेत में सिचाई की आवश्यकता होगी। परन्तु अभी भी जनपद में 13 नलकूप विद्युत दोष से खराब है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग से कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं था जिससे विद्युत विभाग की समीक्षा नहीं हो पाई। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत अधिकतर बैठक में अनुपस्थित रहते हैं जिसके कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, गौरीबाजार को वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर