
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आरसेटी पुरुषोत्तमपुर देवरिया संस्थान के अंतर्गत बरारी ग्राम पंचायत विकासखंड बैतालपुर में दिनांक 19 अगस्त से छः दिवसीय जनरल ईडीपी बैच का शुभारंभ हुआ। जिसमें 35 प्रशिक्षुओं नई प्रतिभाग किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिनों का होगा। इस प्रशिक्षण में साबुन,सर्फ,हार्पिक,फिनायल,वैसलीन इत्यादि चीजों को बनाने का कौशल दिया जाएगा। उद्घाटन के दौरान आरसेटी निदेशक विशाल गुप्ता वरिष्ठ संकाय सदस्य सोमनाथ मिश्रा, विनय शंकर मणि त्रिपाठी एवं कार्यालय सहायक अभिषेक तिवारी व स्टाफ उपस्थित रहें।
More Stories
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल