कैशलेस चिकित्सा में हो सुगमता: पेंशनर परिषद - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कैशलेस चिकित्सा में हो सुगमता: पेंशनर परिषद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय सिविल पेंशनर परिषद की बैठक मंगलवार को कोषागार सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हरिनारायण पांडेय ने तथा संचालन महामंत्री पं. वी.पी. पाठक भारद्वाज ने किया।
बैठक में कैशलेस चिकित्सा सुविधा को सुगम बनाने के लिए चिकित्सा संस्थानों को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही रेलवे किराया रियायत को पुनः बहाल करने और कोरोना काल के डेढ़ वर्ष के फ्रीज डीए का एरियर दिए जाने की मांग भी उठाई गई।
इस अवसर पर राम आधार पांडे, इंद्रमणि पांडे, राम अवतार सिंह, रतन श्रीवास्तव, रघुवर सिंह, जय मंगल यादव, बलदाऊ सिंह, ए.बी. अंसारी व गौ सेवक वरुण वर्मा बैरागी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।