
श्रद्धा के साथ याद कि गया आजादी के दीवानो को
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )
गुरुवार को बरहज नगर क्षेत्र मे 15अगस्त को जोश व जज्बे के साथ मनाया गया।
समाज सेवी श्रीप्रकाश पाल द्वारा मदरसा मेराजुल उलमा अंजुमन पटेल नगर, यूनियन बैंक, जाग्रति एकेडमी बैरिया तिवारी, उच्चतर लघु माध्यमिक विद्यालय, पचौहा, न्यू जेनिथ एकेडमी बरहज, एवं उमा टेक्निकल डिग्री कालेज के प्रांगण मे झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दीं गयी।
इस दौरान बच्चो ने आजादी के दीवानो के लिए जमकर नारे लगाए।
इस दौरान श्रीप्रकाश पाल ने अंजुमन व न्यू जेनिथ सहित आदि विद्यालयों के बच्चो को आजादी का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चो को वीर शहीदों के आदर्शो को आत्मसत कर, उनके रास्ते पर चलकर देश की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। बच्चो ने देश भक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया। आजादी के 79 वें वर्षगांठ पर सदर जब्बार राइन, कारी हमीद रजा, नवीन मैनेजर फुरकान रजा, मुज्ज अंसारी, फेमस मास्टर, हुसैन राइन सहित छात्रावास के बच्चे मौजूद रहे।
झण्डारोहण के पर्व पर नगर के प्राथमिक विद्यालय जयनगर नंबर 2, मे स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी एवं सुरेन्द्र सिंह ने झण्डा रोहण कर आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले भारत माँ के बेटों को यादव किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी जो जयनगर, तहसील परिसर से होते हुए विद्यालय के प्रांगण मे पहुँचे, इस दौरान भारत माता की जय से पूरा वायु मंडल गूंजा रहा। कार्यक्रम मे जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस, शिक्षा मित्र अर्चना त्रिपाठी, आशा यादव, मंजू देवी, आशा देवी, श्वेता जायसवाल, वंदना सिंह, कुसुम सिंह सहित सैकड़ो अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।
वही तहसील क्षेत्र के बाबा फुलेश्वर नाथ शिक्षण संस्थान बढ़या फूलवारिया के परिसर मे प्रधानाचार्य मुद्रीका यादव द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस के सुभ अवसर पर अध्यापको व बच्चों संघ झण्डारोहण कर वीर शहीदों की याद मे जयकारा लगाया गया। इस दौरान बच्चों को आजादी के वीर जवानो के संघर्षो को बताया गया। इस ख़ुशी पर बच्चो मे मिष्ठान वितरण किया गया तथा उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरसस्कृत किया गया।
कार्यक्रम मे कृष्णाकांत तिवारी, अलोक पाण्डेय, दिनेश प्रसाद, मैनेजर सिंह, मोहन तिवारी, अंजलि पाण्डेय, सोनम तिवारी, सपना यादव, कविता विश्वकर्मा, निर्मला सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान