
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 79वें स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व जिले में हर्षोल्लास, देशभक्ति और उत्साह के वातावरण में मनाया गया। न्यायालय परिसर से लेकर जिला प्रशासन और देवरिया क्लब तक तिरंगा लहराया और आज़ादी के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राष्ट्र के प्रति समर्पण और सत्यनिष्ठा से दायित्व निर्वहन का आह्वान

जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राम मिलन सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता तथा न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण और सत्यनिष्ठा से दायित्व निर्वहन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान न्यायपालिका को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी देता है कि शासन की संस्थाएं संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें। उन्होंने सभी से ऐसी सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि निर्माण का संकल्प लेने का आग्रह किया जो हर नागरिक के लिए न्याय और जीवन की परिपूर्णता सुनिश्चित कर सके। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी ने शांति, समृद्धि और राष्ट्रीय गौरव की शुभकामनाएं दीं।
देवरिया क्लब में मुख्य समारोह

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह देवरिया क्लब में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और कविताएं प्रस्तुत कर माहौल को भावविभोर कर दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों की गाथाएं सदैव राष्ट्रहित और समाज सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कैंप कार्यालय और कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बाल सुधार गृह और वृद्धा आश्रम में फल व मिष्ठान वितरित कर वंचित वर्ग तक खुशी और सम्मान पहुंचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर उन्होंने लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया, वहीं महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में रोगियों के बीच फल वितरण भी किया।
स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में सरकारी, अर्धसरकारी और निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और आज़ादी के नायकों को नमन किया गया।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान