
ऋषिकेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर घट्टू घाट के पास हुए भारी भूस्खलन में दो लोग लापता हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस व प्रशासनिक टीमें घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।
लक्ष्मण झूला कोतवाली के थानाध्यक्ष संतोष पैठवाल ने बताया कि भूस्खलन स्थल से मात्र पंद्रह मीटर की दूरी पर उफनती गंगा बह रही है, जिससे आशंका है कि लापता दोनों व्यक्ति मलबे के साथ नदी में जा गिरे हों। लापता व्यक्तियों की पहचान उत्तराखंड के मंगलौर निवासी मुशीर तथा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी अजीत पाल के रूप में हुई है। उनकी तलाश मलबे और गंगा नदी—दोनों जगहों पर जारी है।
घटना के समय हरिद्वार से ईंट लेकर आ रहा एक ट्रक वहां रुका हुआ था। ट्रक चालक और परिचालक अपने वाहन का पंचर टायर बदल रहे थे, तभी पहाड़ से मलबा गिरा और वे इसकी चपेट में आ गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश