
आगरा (राष्ट्र की परम्परा) 35 वर्षों से महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत आकांक्षा समिति आगरा ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को एक बार फिर सशक्त रूप में प्रस्तुत किया है। समिति की प्रेसिडेंट विनीता पाटिल बंगारी जी के नेतृत्व में स्वच्छता प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वरोजगार और सांस्कृतिक गतिविधियों की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं।
स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम
समिति द्वारा ‘‘प्रेरणा’’ नामक सामाजिक सुरक्षा पहल के अंतर्गत, एनआरएलएम के सहयोग से प्रेरणा सैनेटरी पैड उत्पादन इकाई का शुभारंभ किया गया। यह पहल न केवल महिलाओं और किशोरियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी देगी। इस उत्पादन इकाई हेतु मशीन दान की गई, जिससे लडामदा, बिचपुरी क्षेत्र की महिलाओं को उत्पादन व रोजगार का अवसर मिला है।
स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर पहल
8 जनवरी 2025 को समिति ने खंदारी स्थित भागीरथी देवी मार्ग पर द स्पाइस हाउस – मसाला मठरी केन्द्र का उद्घाटन किया। यहां ताजे एवं सुगंधित मसालों के साथ अन्य उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलने के साथ-साथ महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
समिति ने 24 जुलाई 2025 को होटल क्लार्कशीराज में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया, जिसमें समिति के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा समिति ने जून 2025 में फूड एक्सपो कॉनक्लेव और जुलाई 2025 में ब्लूम संस्था द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों में अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।
19 जुलाई 2025 को पालीवाल पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
समिति शीघ्र ही शहर में एक मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट शुरू करने जा रही है, जिससे अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और स्थानीय बाजार में नए उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
विनीता पाटिल बंगारी ने कहा, “महिलाओं के उत्थान, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और शिक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेंगे।”
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान