डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक में ऋण-जमा अनुपात व लक्ष्य प्राप्ति पर जोर - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक में ऋण-जमा अनुपात व लक्ष्य प्राप्ति पर जोर

देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की जून-2025 तिमाही बैठक विकास भवन में हुई। जनपद ने वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य ₹5,63,069.65 लाख के सापेक्ष मात्र 29.08% उपलब्धि दर्ज की। कृषि क्षेत्र में यह 22.80% रही। सीडी रेशियो 42.32% से बढ़ाकर 59% करने, 40% से कम वाले बैंकों को सुधार लाने और सीसीएल ऋण वितरण में स्वयं सहायता समूहों की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए।
किसान क्रेडिट कार्ड, विभिन्न रोजगार योजनाओं, ‘एक जनपद एक उत्पाद’ एवं फसल बीमा के लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति पर जोर दिया गया। 30 सितंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी। बैठक में आरबीआई, नाबार्ड, विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।