गोरखपुर विश्वविद्यालय रैगिंग मुक्त – प्रो. पूनम टंडन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर विश्वविद्यालय रैगिंग मुक्त – प्रो. पूनम टंडन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नियंता मंडल एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एंटी रैगिंग डे 2025 मनाया गया और एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर रैगिंग मुक्त है और रैगिंग एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने वरिष्ठ छात्रों से नए विद्यार्थियों का स्वागत प्रेम, स्नेह और विश्वविद्यालय की संस्कृति से परिचय कराते हुए करने की अपील की।

नियंता एवं विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रो. विनय कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताह भर विभिन्न विभागों और छात्रावासों में एंटी रैगिंग कार्यक्रम होंगे। साथ ही, छात्रों से शॉर्ट वीडियो और डिजिटल पोस्टर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गई।

समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने रैगिंग को विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हुए सुरक्षित व सम्मानजनक माहौल देने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में कुलपति ने एंटी रैगिंग वीडियो संदेश जारी किया और पोस्टर का विमोचन किया, जिसे विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने एंटी रैगिंग शपथ भी ली।