एससीवीटी पोर्टल पर करें पंजीकरण, रिक्त सीटों पर मिलेगा अवसर
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद आगरा में संचालित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ ने तृतीय चरण के उपरांत गणना की गई रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु एससीवीटी पोर्टल को फिर से खोल दिया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आगरा के प्रधानाचार्य मान सिंह भारती ने बताया कि 11 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक पोर्टल पर नवीन आवेदकों का पंजीकरण और पूर्व से पंजीकृत अभ्यर्थियों के व्यवसाय विकल्प परिवर्तन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो पहले पंजीकरण से चूक गए थे या जिनका चयन वांछित व्यवसाय में नहीं हो सका था। पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा। महत्वपूर्ण बिंदु:- पोर्टल खुलने की तिथि: 11 अगस्त 2025, अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2025
प्रवेश हेतु पात्र: नवीन आवेदक एवं पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल: www.scvtup.in
भारती ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अंतिम तिथि से पूर्व अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि तकनीकी शिक्षा के इस सत्र में वे अपना स्थान सुरक्षित कर सकें।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट