दिव्यांगजन रोजगार मेले का 13 अगस्त को आईटीआई बल्केश्वर में आयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांगजन रोजगार मेले का 13 अगस्त को आईटीआई बल्केश्वर में आयोजन

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 अगस्त 2025 को दिव्यांगजन रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेला पूर्वाह्न 10:00 बजे से आईटीआई बल्केश्वर परिसर में प्रारंभ होगा। जिला कौशल प्रबंधक ने जानकारी दी कि मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन के निर्देशानुसार 06 से 13 अगस्त तक “दिव्यांगजन रोजगार अभियान” संचालित किया जा रहा है। इसके तहत दिव्यांग अभ्यर्थियों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह विशेष मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी तथा ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य इच्छुक दिव्यांगजन अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित समय पर मेला स्थल पर पहुंचें।