
खंडवा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में धर्म परिवर्तन और अंतरधार्मिक विवाह का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक मुस्लिम युवती ने अपने प्रेम की खातिर इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन के बाद युवती ने अपना नाम साजिया खान से बदलकर शारदा रख लिया है।
जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने प्रेमी मयूर के साथ महादेवगढ़ मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और विधिवत हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। विवाह के समय मंदिर में मौजूद लोगों ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।
युवती के इस फैसले की चर्चा पूरे इलाके में है। बताया जा रहा है कि साजिया और मयूर के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। विवाह से पूर्व युवती ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की और इसके बाद मंदिर में विवाह संपन्न हुआ।
इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे प्रेम और आस्था की मिसाल मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सामाजिक दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बता रहे हैं।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश