August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टेबल फैन से करंट लगने पर दादी और मासूम नाती की मौत, गांव में छाया मातम

रुद्रपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के जोगिया बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। टेबल फैन गिरने से करंट लगने के कारण 65 वर्षीय बिंदु देवी और उनकी गोद में खेल रहा महज 8 माह का नाती अदम्य की मौत हो गई। दोपहर के समय बिंदु देवी अपनी सबसे छोटी बेटी गरिमा के बेटे अदम्य को गोद में लेकर आंगन में खिला रही थीं। पास ही टेबल फैन चल रहा था। अचानक फैन असंतुलित होकर गिर पड़ा और करंट की चपेट में आ गए। तेज करंट से दोनों बुरी तरह झुलस गए। चीख-पुकार सुनते ही घर के सदस्य और पड़ोसी दौड़े। उन्होंने बिजली का स्विच बंद कर तुरंत दोनों को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चा अदम्य मूल रूप से गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के डेमुसा गांव का निवासी था। उसकी मां गरिमा की शादी दो वर्ष पहले हुई थी और वह दो माह पूर्व अपने मायके आई थी। बिंदु देवी की पांच बेटियां हैं, बेटा कोई नहीं है।

एक साथ मां और बेटे को खोने का गम गरिमा के लिए असहनीय है। पूरे गांव में मातम पसरा है, लोग स्तब्ध हैं और हर किसी की आंखें नम हैं।