August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था पूरी तरह है ध्वस्त लोग परेशान

कांग्रेस की बैठक में उठा स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस की मासिक बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष रजक की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के लिए संघर्ष करने व संगठन सृजन अभियान को और गति देने की रणनीति तैयार की गई। सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। पूरे तहसील क्षेत्र में लोग अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में तो मुश्किल से 7 से 8 घण्टे व शहर में 10 घण्टे आपूर्ति हो पा रही है। सलेमपुर सीएचसी पर विशेषज्ञ डॉक्टर के अभाव में चिकित्सा कार्य ढंग से नही हो पा रहा है मजबूरी में मरीज रेफर किए जा रहे हैं। जिला सचिव परमानन्द प्रसाद ने कहा कि यह सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है जनता इस सरकार से आजिज आ गई है अब बदलाव करना चाहती है। ब्लॉक अध्यक्ष मनीष रजक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में संगठन सृजन का अभियान चलाया जा रहा है कांग्रेस में नए सदस्य जोड़े जा रहे हैं। जल्द ही बूथ कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। बैठक को बदरे आलम,मोहन प्रसाद, जालन्धर पांडेय, सुच्चन खान,सत्यम पांडेय,अवधेश यादव, गंगासागर मिश्र, अवधेश पांडेय, रोहित यादव, सैयद फिरोज अहमद,अनिरुद्ध कुशवाहा,सुरेंद्र यादव,रामसनेही कनौजिया,विद्या सागर मिश्र, मणि प्रकाश पांडेय, दयाशंकर यादव, राजू,गोरख कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया।