न्यायालय के आदेश पर ठूठीबारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। फर्जी बीजा से विदेश भेजने के नाम पर महिला से चार लाख बहत्तर हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़िता हुश्नवानो पत्नी समीउल्लाह अंसारी निवासी नाथनगर, थाना चौक ने मजिस्ट्रेट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पति विदेश में रोजी-रोटी के लिए रहते हैं। वहां उनकी मुलाकात अतहर नामक व्यक्ति से हुई जिसने मुहम्मद अंसारी उर्फ निजाम निवासी बोदना, थाना ठूठीबारी को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया।उसी भरोसे पर हुश्नवानो के पति ने मुहम्मद अंसारी से संपर्क किया। मुहम्मद अंसारी ने प्रति व्यक्ति एक लाख अट्ठारह हजार रुपये की मांग की। पीड़िता के अनुसार, उसने और उसके साथियों ने कुल चार लाख बहत्तर हजार रुपये मुहम्मद अंसारी व उसकी पत्नी जुबैदा खातून के खातों में गूगल पे से अलग- अलग तिथियों में भेजे। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फर्जी वीज़ा पकड़ा दिया और पासपोर्ट व टिकट भी अपने पास रख लिया। जब महिला ने पैसा और पासपोर्ट वापस मांगा तो गाली-गलौज कर घर से भगा दिया । पीड़िता ने थाना ठूठीबारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता ने थक हार कर न्यायालय का शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र ने बताया कि संबंधित मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश