
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
यू पी रोडवेज इम्पलाई यूनियन एवं श्रमिक समाज कल्याण संघ के संयुक्त तत्वाधान रोडवेज बस अड्डों से संचालित हो रहे अवैध वाहन संचालन एवं डग्गामारो के विरुद्ध 4 अगस्त से चलाए जा रहे आंदोलन से घबराए जिला प्रशासन ने, आंदोलनकारी रोडवेज कर्मचारी नेताओं से 5 अगस्त को समय 10:50 पर रेलवे बस स्टेशन पर द्विपक्षीय वार्ता करते हुए नेताओं को आश्वसन दिया कि किसी भी दशा में रोडवेज बस अड्डे के इर्द-गिर्द, 1 किलोमीटर की परिधि में अवैध वाहन संचालन नहीं होने दिया जाएगा!! आंदोलन के संयोजक दिनेश मणि मिश्र ने बताया कि हमारा आंदोलन 4 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक चलाया जाना था, जिसमें रूट मार्च सहित शासनादेशों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई पर शव यात्रा निकाले जाने तक के निर्णय लिए गए थे। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज गोरखपुर क्षेत्र के पहल पर मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से एसपी ट्रैफिक संजय कुमार तथा आरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह, सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर डिपो महेश चंद, श्रमिक पक्ष की तरफ से दिनेश मणि मिश्रा, राजेश कुमार पांडे, राम दुलारे, राम धवन, रामायण, अमरमणि पांडे, अजय कुमार पांडे शामिल रहे।
दिनेश सोनी मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन जिला प्रशासन की पहल पर लिखित आश्वासन पर स्थापित किया जा रहा है यदि फिर भी डगगमार संचालित रहे या निगम कर्मियों का कोई शोषण किया गया तो आंदोलन तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिए जाएंगे। किसी भी दिशा में परिवार निगम के बस अड्डे से अवैध वाहन संचालित नहीं होने दिए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने कहा कि सभी स्टेशनों पर हाई कोर्ट द्वारा निर्देशित गाइडलाइन एक किलोमीटर की परिधि में कोई अवैध वाहन संचालित नहीं होगा की पट्टी का लिखवाकर टांगें जाएगी।
More Stories
सीतापुर में बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर, मंत्री सुरेश राही खुद पहुंचे ट्रांसफार्मर बदलवाने
कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आधुनिक सचिवालय परिसर का लोकार्पण
अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग का शहादत दिवस मनाया गया