Thursday, October 16, 2025
Homeमहाराष्ट्र६१ वा वर्धापन दिवस व भव्य कामगार सम्मेलन संपन्न

६१ वा वर्धापन दिवस व भव्य कामगार सम्मेलन संपन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन का ६१ वा वर्धापन दिवस आरोग्य सेवा आयुक्तालय, आरोग्य भवन, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल सी एस टी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भव्य कामगार सम्मेलन का आयोजन” राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंदभाई परमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। समारोह में प्रमुख मार्गदर्शक हसन मुश्रीफ मंत्री चिकित्सा शिक्षण व संशोधन थे। जबकि प्रमुख अतिथी डॉ.धीरज कुमार (सचिव चिकित्सा शिक्षण डॉ..अनिल भंडारी ( आयुक्त वेधकीय शिक्षण थे । वहीं विशेष अतिथी जे.जे हॉस्पिटल के अधिष्ठाता डॉ .अजय भडारवार तथा सहायक अधिष्ठाता सर जे जे हॉस्पिटल के डॉ..रणजीत माणकेश्वर , . डॉ. अजयजी चंदनवाले श्रीमती. डॉ. पल्लवी सापळे (सह संचालक) श्रीमती. डॉ. वसुंधर भड (अधिष्ठाता दंत रुग्णलाय)
डॉ.संजयजी सुरासे (वेधकीय अधीक्षक सर जे.जे.हॉस्पिटल)
जितेंद्र सकपाळ , डॉ.भालचंद्र चिखलकर ( अधिक्षक विधकीय महाविद्यालय व. जी. टी.हॉस्पिटल) डॉ.विनायक सावर्डेकर उपस्थित थे। इस दौरान ६१ वा वर्धापन दिन” के अवसर पर बड़ा केक काटा गया।व प्रमुख मार्गदर्शक विशेष अतिथी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री हसन मुश्रीफ के सौजन्य से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । इस एतिहासिक वर्धापन दिवस पर महाराष्ट्र व मुंबई के सरकारी अस्पताल में सफाई कर्मचारियों के वारसदारों को जल्द से जल्द नौकरी, स्वयं के मालकी के घर का प्रश्न उसी तरह लाड पागे समिती की सिफारिशों को १२.८.१९१७५ से लागू करने की मांग की गई। बता दें कि ३० जुलाई को मंत्रालय में महाराष्ट्र के उपमुखमंत्री अजितदादा पवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सफाई कामगारों की ऐतिहासिक बैठक हुई थी। इस बैठक में महाराष्ट्र व मुंबई के सफाई कामगारों की प्रलंबीत समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की चर्चा हुई। वहीं मंत्री हसन मुश्रीफ ने वारिश दारों को नोकरी लाडपागे समिती के नियम अनुसार २५० सफाई कामगारों को भर्ती किए जाने का आश्वासन दिया । सम्मेलन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजेंद्रराय शर्मा , व महाराष्ट्र अध्यक्ष घनश्याम डकाह ने भी संबोधित किया। ६१वे वर्धापन दिवस को सफल बनाने में मनिषाताई खाखडीया मुंबई सचिव , मगनभाई वाघेला ,.सुनील वंजारा ,मनीष वंजारा , .कुणाल सोलंकी राजेश टाकेकर, एस.लीना डिसोझा .चंद्रकांत सोलंकी, सुरेशभाई मारू, दिनकरभाई, एड.रवी गवळी, नवीनचंद्र मकवाना,जितुभाई रोझ, .विकी बडेल, रघुनाथ जाधव,जितेंद्र रेवर गिरधरभाई सापरिया, विलास दिवेकर, हिंमतभाई सोलंकी.जयसिंग परमार राहुल खुणे,नरेश परमार, जितेंद्र राठोड.अनिलभाई. परमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments