प्रेस-प्रशासन की बीच सेतु बनी स्थायी समिति, जिलाधिकारी बोले— पत्रकारों की समस्याओं का होगा प्राथमिकता से समाधान - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रेस-प्रशासन की बीच सेतु बनी स्थायी समिति, जिलाधिकारी बोले— पत्रकारों की समस्याओं का होगा प्राथमिकता से समाधान

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) जिला प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कैम्प कार्यालय में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रेस और प्रशासन एक-दूसरे के पूरक हैं, और दोनों के बीच बेहतर समन्वय से जिले की छवि और विकास गति दोनों में तेजी लाई जा सकती है।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाने का भरोसा दिलाया और प्रेस के रचनात्मक सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया जनसमस्याओं को उजागर कर प्रशासन के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती है। ऐसे में सकारात्मक संवाद और विश्वास का माहौल बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद जिला सूचना अधिकारी ऋषभ देव त्रिपाठी ने बैठक के उद्देश्य और समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिले में पत्रकार उत्पीड़न का कोई मामला सामने नहीं आया है, जो एक सकारात्मक संकेत है। बैठक के दौरान पत्रकार प्रतिनिधियों ने दो महत्वपूर्ण मांगें उठाईं—1. कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों के लिए बैठक स्थल की व्यवस्था 2. पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता की सरकारी सुविधा का प्रावधान।
इन दोनों मांगों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और संभव समाधान का भरोसा दिया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण मिश्र, अनूप कुमार हेमकर, ओमप्रकाश उपाध्याय, असगर अली, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, रमाकांत चौहान, अरुण कुमार राव, अभिषेक सिंह, हरिश्चंद्र राय, प्रभुनाथ और विवेक उपाध्याय समेत अन्य गणमान्य पत्रकार मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और यह उम्मीद जगी कि पत्रकारों और प्रशासन के बीच संपर्क, संवाद और सहयोग की यह परंपरा भविष्य में और प्रगाढ़ होगी।