“पीएम किसान उत्सव दिवस” के रूप में आयोजित होंगे कार्यक्रम
आगरा,(राष्ट्र की परम्परा) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2 अगस्त 2025 (शनिवार) को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा योजना की 20वीं किश्त किसानों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इस अवसर को “पीएम किसान उत्सव दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र, बिचपुरी, के साथ-साथ विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रातः 10:00 बजे से प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट
https://pmindiawebcast.nic.in
पर किया जाएगा, जिसमें के0बी0सी0 मॉड्यूल (Know Beneficiary Citizen Module) और अन्य उपयोगी जानकारियां भी साझा की जाएंगी।
कृषि विभाग द्वारा सभी किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस लाभकारी योजना का हिस्सा बनें तथा नई जानकारियों से लाभान्वित हों।
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को वर्ष में तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में सहायक है।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा