जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा) देश के उपराष्ट्रपति पद पर नए चेहरे का चयन अब तय समयसीमा में होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा कर दी। यह चुनाव देश के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर 2025 को कराया जाएगा। इस चुनाव की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त (गुरुवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि: 22 अगस्त
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 25 अगस्त
मतदान यदि आवश्यक हुआ, तो 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी संपन्न कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता है, जबकि राज्यों की विधानसभाएं इसमें भाग नहीं लेतीं।
धनखड़ के इस्तीफे की पृष्ठभूमि में इस चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है। आगामी दिनों में राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की संभावना है, जिससे चुनावी समीकरण और रोचक हो सकते हैं।
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रक्रिया पारदर्शिता और संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप पूरी की जाएगी।
यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा चेहरा देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर काबिज होता है।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा