बिहार में ट्रैफिक व्यवस्था का नया अध्याय: बॉडी वॉर्न कैमरों से ई-चालान की तैयारी शुरू - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार में ट्रैफिक व्यवस्था का नया अध्याय: बॉडी वॉर्न कैमरों से ई-चालान की तैयारी शुरू

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राज्यभर में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने और यातायात व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बिहार पुलिस एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। पटना समेत राज्य के सभी जिलों के प्रमुख शहरों में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगे बॉडी वॉर्न कैमरों के जरिए भी ई-चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इन बॉडी वॉर्न कैमरों को अब लाइसेंस प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम (LPR) से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। जैसे ही यह सिस्टम पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा, वैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने शरीर पर लगे कैमरों से जो भी वीडियो या फोटो रिकॉर्ड करेंगे, उसमें दिखने वाले वाहन की नंबर प्लेट की पहचान कर ऑटोमैटिक ई-चालान जारी किया जा सकेगा। यातायात नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। गलत ड्राइविंग, बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग जैसे मामलों को कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर तुरंत चिन्हित किया जाएगा। इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा, क्योंकि पूरी प्रक्रिया ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड के साथ पारदर्शी होगी।
ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की लाइव मॉनिटरिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिससे उनके कार्य प्रदर्शन पर नजर रखी जा सकेगी। पटना पुलिस और राज्य ट्रैफिक निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, इस तकनीक को पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले कुछ शहरों में लागू किया जा रहा है, जिसके सफल होने पर इसे पूरे राज्य में विस्तार दिया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इस नई व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बिहार सरकार का यह कदम राज्य में ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा तकनीकी नवाचार माना जा रहा है। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली और पारदर्शी हो सकेगी।