इटियाथोक/गोंडा (राष्ट्र की परम्परा)। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र में तीन जगहों पर भव्य मेला आयोजित किया गया। मेले में तमाम प्रकार की दुकाने, झूले आदि की व्यवस्था रही। यहां आस पास क्षेत्र के लोगो ने पहुंचकर मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस टीम जगह जगह मौजूद रही। क्षेत्र अंतर्गत तिर्रे मनोरमा, धुसवा और ईश्वर नंद कुट्टी पौराणिक स्थलों पर विशाल मेले का आयोजन हुवा। यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, सर्कस सहित अन्य इंतजाम भी किए गए।
मेले को लेकर प्रशासन ने पूर्व में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली थी। मेले में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही और स्वास्थ्य टीम के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी मौजूद रही। सुबह से ही यहां श्रद्धालुओ ने पहुंचकर स्नान दान करके मेले का आनंद लिया। तिर्रे मनोरमा मेले में पहुंचकर क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर स्थित का जायजा लिया और इटियाथोक थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे को चप्पे चप्पे पर नजर रखने का निर्देश दिया। यहां मेले में खोए हुए एक बच्चे को पुलिस के सहयोग से खोजकर उसे माता पिता को सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी महराजगंज ने संझवल स्थित धुसवा पोखरे पर आयोजित मेले की सुरक्षा का जायजा लिया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि