
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पटना जिले के संपतचक प्रखंड मुख्यालय से सटे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा छह की कुल 23 छात्राएं अचानक छात्रावास से फरार हो गईं। इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया।
भागी छात्राओं में शिवरात्रि कुमारी, शिवानी कुमारी, रानी कुमारी, तनु कुमारी, निशा कुमारी, चांदनी कुमारी समेत कई अन्य छात्राओं के नाम सामने आए हैं। घटना के तुरंत बाद विद्यालय की वार्डन एवं अन्य कर्मियों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। स्कूल प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी मामले की सूचना दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने मंगलवार की रात भोजन के बाद कुछ असंतोष व्यक्त किया था। हालांकि, विद्यालय प्रशासन ने इस पर कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन बुधवार सुबह छात्राओं के गायब होने से मामला गंभीर हो गया। छात्राओं ने किस उद्देश्य से और किस दिशा में भागने की योजना बनाई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस एवं शिक्षा विभाग की टीमें मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्राओं की तलाश में जुट गई हैं। विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि छात्राएं किस समय और किस दिशा में निकलीं।
इस पूरे घटनाक्रम से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन ने परिजनों को सूचित कर दिया है, और बच्चों की सकुशल वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि यदि वे किसी छात्रा को आसपास के इलाके में देखें तो तुरंत सूचना दें।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा