यूपी कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव, तीन नए समन्वयकों की नियुक्ति - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यूपी कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव, तीन नए समन्वयकों की नियुक्ति

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश कांग्रेस में संगठन को मज़बूती देने और विभिन्न विभागों के समन्वयन को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को तीन विभागों में समन्वयकों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों को पार्टी के भीतर नई ऊर्जा और रणनीतिक धार देने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

विनोद चंद्र को डाटा एनालिसिस विभाग का समन्वयक नियुक्त

रिसर्च एवं डाटा एनालिसिस विभाग की जिम्मेदारी के लिए विनोद चंद्र को समन्वयक नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह लखनऊ के कालीचरण डिग्री कॉलेज (केकेसी) में कार्यवाहक प्रोफेसर हैं। उनकी नियुक्ति को कांग्रेस की डेटा संचालित चुनावी रणनीतियों को धार देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

🔹 डॉ अमित कुमार राय शिक्षक प्रकोष्ठ के समन्वयक

शिक्षक प्रकोष्ठ का नेतृत्व अब डॉ अमित कुमार राय करेंगे। वह शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर गहरी समझ रखते हैं। पार्टी को उम्मीद है कि उनके अनुभव से शिक्षाविदों के बीच कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी।

🔹 आजाद बेग को चिकित्सा प्रकोष्ठ की कमान

चिकित्सा प्रकोष्ठ का समन्वयन अब आजाद बेग संभालेंगे। वह लंबे समय से स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विषयों पर सक्रिय हैं। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद व भागीदारी को आजाद बेग नई दिशा देंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इन नियुक्तियों के माध्यम से यह संकेत दिया है कि पार्टी 2027 की तैयारियों में जुट गई है और वह संगठन को हर स्तर पर सशक्त बनाना चाहती है। इन समन्वयकों की नियुक्ति से पार्टी को जमीनी स्तर पर फीडबैक, रणनीतिक विश्लेषण और जनसंपर्क बढ़ाने में सहायता मिलेगी।