
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को लखनऊ स्थित योजना भवन में मा० उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश भर के चुनिंदा खंड विकास अधिकारियों को ग्राम्य विकास क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बलिया जनपद के नवानगर विकास खंड के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर सम्मानित किए गए कुल 12 खंड विकास अधिकारियों में नवानगर के बीडीओ का नाम शामिल होना जनपद के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान ग्राम्य विकास के क्षेत्र में पारदर्शिता, नवाचार एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के आधार पर दिया गया। खंड विकास अधिकारी श्री बिंद की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने हर्ष जताया और उन्हें बधाई दी।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल