December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पशुओं में होने वाला लंपी रोग का तेजी से प्रसार जिम्मेदार मौन

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर-क्षेत्र में गोवंश के पशुओं में होने वाला लंपी रोग तेजी से फैल रहा है।पशुपालन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने से लगातार लंपी वायरस से पीड़ित गो वंशीय पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक तरफ सीवीओ डॉक्टर जयप्रकाश ग्रामीणों को वीडियो कॉल के जरिए इलाज बता रहे हैं।वहीं राजकीय पशु चिकित्सालय का चार्ज देख रहे हैं पशु चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद शोबान ग्रामीणों के फोन भी नहीं उठाते हैं।गांव वाले अपने पालतू पशुओं का इलाज प्राइवेट तौर पर महंगे दामों में करा रहे हैं। वहीं आवारा गो वंशीय पशुओं की हालत अत्यंत ही दयनीय है। उनका कोई पुरसाहाल जानने वाला नहीं है। ग्राम पंचायत खिरियारतन के प्रधान पति मनीराम नें बताया ग्राम पंचायत में करीब आधा दर्जन गो वंशीय पशु लम्पी वायरस से पीड़ित है।गांव पृथ्वीपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अधिकतर बंद रहने से ग्रामीण महंगे दामों पर इलाज करवाने को मजबूर हैं। रुद्रपुर के वीरेंद्र सिंह ने बताया उनकी दुधारू गाय लंपी वायरस से ग्रसित हो गई। इलाज में काफी रुपए खर्च हो चुके हैं।जगत पिपरथना के हरगोविंद सिंह ने बताया उनके गांव में भी कई गो वंशीय पशु लंबी वायरस से पीड़ित घूम रहे हैं। सूचना देने के बाद भी पशुपालन विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा हैं।गोगेपुर के प्रधान पुत्र दुर्वेश यादव ने बताया उनके गांव में कई पशु लंपी बीमारी से ग्रसित हैं। इसकी सूचना उन्होंने प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शोबान मोहम्मद शोबान को फोन पर दी।लेकिन उनके द्वारा कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया।वहीं अमईपुर सड़ा के दिव्यांग रतीराम शर्मा शनिवार को लंपी वायरस से ग्रसित अपने बैल की दवाई लेने पशु चिकित्सालय जैतीपुर आए। लेकिन डॉक्टर नहीं मिले।वहां मौजूद वैक्सीनेटर नें एक इंजेक्शन दे दिया।कहां अपने आप लगा लेना। भिटारा गांव में भी कई पशु बीमारी से ग्रसित हैं।ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शीघ्र ही गो बंशीय पशुओं में होने वाले लंपी वायरस की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।