बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सलारपुर में अधूरे पंचायत भवन को कागजों पर पूरा दिखाकर रुपये निकाल ने का आरोप लगाते हुए शफीक अहमद ने बताया कि पंचायत भवन में न तो लाइटें लगाईं गयीं और न ही पँखे। अन्य कई काम भी नहीं हुए फिर भी फर्जी फर्मों पर भुगतान कर लिया गया।
इसका खुलासा होने के बाद ग्राम प्रधान शफी अहमद ने अपने सचिव आशीष कुमार व उसके मुंशी के विरुद्ध खण्ड विकास अधिकारी को शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों के रुपये भुगतान के सम्बंध में डोंगल लिया थाl लेकिन सचिव द्वारा धोखाधड़ी कर ग्राम निधि से रुपये फर्जी फर्मों में भुगतान कर लिया। ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन के नाम पर निकाली गई धनराशि के दुरुपयोग/गबन का सचिव व उसका मुंशी को संयुक्त रूप से दोषी बताया है। अधूरे पंचायत भवन को पूरा दिखाकर पैसा निकाल लिया गया है। जबकि मौके पर काफी काम शेष है। पीड़ित ग्राम प्रधान का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद शिकायत प्रार्थना पत्र पर संतोषजनक जवाब नही दिया गया है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों से संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर रिकवरी कराये जाने की माँग की है।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक