सेवा-साधना से सशक्त हो रहे युवा: युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शुरू - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेवा-साधना से सशक्त हो रहे युवा: युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शुरू

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के पावन आशीर्वाद व मार्गदर्शन में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का 8 दिवसीय आवासीय शिविर सोमवार को जिले के महुली कस्बे में स्थित श्रीजा मैरिज हॉल में आरंभ हुआ। इस शिविर में प्रदेश के 12 जनपदों से चयनित 44 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य युवाओं में साहस, जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का विकास करना है, जिससे वे साधना, सेवा और ज्ञान के मार्ग पर प्रेरित होकर आत्मिक व सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें। यह शिविर प्रतिभागियों को केवल व्यक्तिगत विकास ही नहीं, बल्कि एक कर्तव्यनिष्ठ, सेवाभावी और जागरूक नागरिक के रूप में भी तैयार कर रहा है।
शिविर का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक अमीत सिंह एवं रामअशीष द्वारा किया जा रहा है। इनके साथ स्थानीय प्रशिक्षक अमित जैन और सुभाष गुप्ता भी विशेष भूमिका में हैं। प्रशिक्षकों की टीम में युवाचार्य प्रमोद कुमार, नीरज, रामेश्वर और प्रभुनाथ यादव भी सक्रिय रूप से सहभागी हैं।
शिविर का वातावरण ऊर्जा, अनुशासन और सकारात्मकता से भरा हुआ है। प्रतिभागियों को योग, ध्यान, सामूहिक गतिविधियों एवं सेवा के माध्यम से संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का अवसर मिल रहा है।
यह आयोजन आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और जागरूक युवा भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।