
शहरवासियों को एक ही स्थान पर मिलेगी पाइप, फिटिंग और प्लंबर सेवाएं
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय खलीलाबाद के कटहवाँ चौराहा, दुघरा रोड पर सोमवार को सौरभ हार्डवेयर एण्ड प्लंबर प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी अमरेन्द्र राय ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि अमरेन्द्र राय ने कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुलने से शहर और आसपास के लोगों को हार्डवेयर से संबंधित सामग्री व प्लंबर सेवाएं एक ही स्थान पर सुलभ होंगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है और यह क्षेत्रवासियों के लिए एक उपयोगी संसाधन सिद्ध होगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस दुकान पर पाइप, फिटिंग, विद्युत उपकरण, निर्माण सामग्री के साथ-साथ प्लंबर मिस्त्री की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे घरों और प्रतिष्ठानों के निर्माण, मरम्मत एवं रख-रखाव में सहूलियत होगी।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर धमेंद्र कुमार राय सहित पंडित कृष्ण देव मिश्र, सर्वेश राय, सौरभ राय, रामेश्वर राय, गीता देवी, अनिल कुमार पांडेय, दिनेश राय, सोमनाथ राय, वीरेंद्र राय, रघुनाथ राय, कृपाशंकर राय, अभिषेक राय, आलोक राय, अवनीश राय, प्रियांशु राय, प्रेमचंद राय, शिवांश त्रिपाठी, शैलेश पाठक, आशुतोष, रामू, दिवाकर शर्मा, धर्मराज गुप्ता, नंदकिशोर, राजकुमार, प्रिंस, सूर्य प्रकाश राय, अमित कुमार राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा