रतसर पचखोरा मार्ग पर ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रतसर पचखोरा मार्ग पर ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर-पचखोरा मार्ग पर सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना सुबह लगभग 11 बजे चकचमईनिया-कुकुरभुक्का गांव के सामने हुई, जब गांव निवासी मुन्ना गोंड की 4 वर्षीय पुत्री कृति गोंड खेलते समय अचानक सड़क पर आ गई और रतसर की ओर से आ रहे एक ई-रिक्शा की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने रतसर-पचखोरा मार्ग पर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हादसे से क्षुब्ध ग्रामीण ई-रिक्शा चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

सूचना पाकर स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि दोषी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता मुन्ना गोंड को सांत्वना देने पहुंचे लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थीं।