समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा ने बच्चों को बांटी कापी-क़लमशिक्षा से ही दूर होगी गरीबी: अरशद हिन्दुस्तानी - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा ने बच्चों को बांटी कापी-क़लमशिक्षा से ही दूर होगी गरीबी: अरशद हिन्दुस्तानी

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

ग्रामसभा सिवानकला में रविवार को समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में बच्चों को कापी-क़लम का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी ने किया। उन्होंने कहा कि “आधी रोटी कम खाएं, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं।”

अरशद हिन्दुस्तानी ने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे पूर्व व वर्तमान सांसदों और विधायकों से एक समान व निशुल्क शिक्षा की मांग करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही गरीबी मिटेगी और भारत एक सशक्त राष्ट्र बनेगा। बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कापी-क़लम पाकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विनोद मानव, राधेश्याम वर्मा, मास्टर राहुल भारती, हरिशंकर राजभर, राधे राजभर, अंकुश, विपिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।