March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई कालेज जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

परियोजना में विलंब और घटिया गुणवत्ता पर जताई गहरी नाराजगी

परियोजना की जाँच मंडल स्तरीय टीएसी से कराने का निर्देश

देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज रुद्रपुर तहसील अंतर्गत पकड़ी बाजार में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं राजकीय आईटीआई का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में गंभीर खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। परियोजना की जांच मंडलीय तकनीकी लेखा परीक्षा समिति (टीएसी) से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरी की जाए।
जिलाधिकारी आज पूर्वाह्न रुद्रपुर तहसील के सेहुड़ा में बन रहे राजकीय आईटीआई का निरीक्षण करने पहुँचे। त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत 10 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बन रहे राजकीय आईटीआई के कार्य प्रारंभ होने की तिथि 23 अप्रैल 2020 थी। इस कार्य को 19 अप्रैल 2021 को पूरा होना था। किन्तु अभी तक लगभग 50 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है। निर्माण स्थल पर परियोजना की जानकारी देने वाला कोई बोर्ड लगा नहीं मिला जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। भवन की ईंटों की जुड़ाई में भी प्रथम दृष्टया गंभीर खामी मिली। बीम तथा शटरिंग की अनियमितता पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रहे ईंट की गुणवत्ता भी दोयम दर्जे की मिली।जिलाधिकारी ने मानक विहीन निर्माण पर पीडब्लूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण परियोजना में निर्माण कार्य का उचित पर्यवेक्षण नहीं किया गया है। निर्माण कार्य में विलंब एवं गुणवत्ता की जांच के लिए मंडलीय टीएसी से जाँच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने परियोजना में विलंब की वजह से लागत पर पड़े प्रभाव का आंकलन करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एसके सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरके सिंह, नायब तहसीलदार करण सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।