July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भूमि विवाद को लेकर दबंगों पर दबंगई के आरोप

सिवान बिहार (राष्ट्र की परम्परा)

सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बलुआड गाव में भूमि विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। वहीं इस संदर्भ में एक पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि उक्त गांव निवासी चन्देशर चौहान पत्नी सुकुअरीया देवी व पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट होने की खबर है जिसमें चार लोग घायल हो बताए गए हैं सुकवरीया देवी ने बताया कि उसे उसके हिस्से में मिली अपनी पुस्तैनी जमीन में पिलर का काम करवा ही रही थी। तभी उसके पट्टीदारों ने आकर गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य को रोकने लगे। महिला ने जब इसका विरोध किया तो दबंग पट्टीदारों ने मारपीट कर चार लोगो को घायल कर दिया । इसको लेकर महिला ने थाने में ताहिर देते हुए कुल 6 लोगों को आरोपित किया है।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमारने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है आगे नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।