देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। वैसे तो लोग अपने या अपनो के जन्मदिन पर महंगी महंगी पार्टी का सौख रखते हैं,जिसके जन्मदिन पर जितनी बड़ी पार्टी उसका उतना बड़ा समाज मे नाम,ये आजकल का स्टेटस सिम्बल बन गया है।
वहीं समाज मे दूसरे विचारधारा के लोगों को भी कमी नहीं है जो अपनी खुशी दूसरों को खुशी देकर मनाते हैं।ऐसे ही एक परिवार देवरिया जिले के सलेमपुर महिला चौकी की इन्चार्ज प्रियंका मिश्रा ने किया।उनकी बेटी वीरा पाण्डेय ने अपनी जीवन के 4 वर्ष पूरे कर लिए,तो उनके परिजनों ने ये फैसला किया कि ये खुशी हम अकेले और अपने खास लोगों के बीच न मनाकर वृद्धाश्रम में असहाय बुजुर्गों के बीच खुशियों को बांटकर मनाया जाए। आपको बताते चलें कि बिटिया वीरा और उनकी मां प्रियंका मिश्रा दोनों का जन्म एक ही दिन हुआ है तो ये खुशी दुगनी हो गई।
उन्होंने सुबह से ही गरीबों में मिठाई व वृद्धाश्रम में जाकर फल ,मिठाई और कम्बल बाँटकर बेसहारा हुए वृद्ध जनों का आशीर्वाद लिया। इससे समाज मे एक संदेश भी जाता है कि हमेशा अपनी खुशियों को अपने बीच ही न रहने दें,बल्कि दूसरों जरूरत मंद के साथ भी खुशियों को बांटे, क्योंकि खुशियां बाटने से खुशियां बढ़तीं हैं।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया