कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दैरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन 9 नवम्बर को होना है।
दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 8 दिसम्बर तक निर्धारित है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि, एकीकृत ड्रॉफ्ट इलेक्ट्रोल रूल का प्रकाशन 9 नवम्बर को दावा, आपत्तियां दायर करने की तिथि 9नवम्बर से 8दिसम्बर तंक, तथा विशेष अभियान के तहत 12 नवम्बर शनिवार, 20नवम्बर रविवार, व 26नवम्बर शनिवार,तथा 4 दिसम्बर रविवार को आयेजित की जाएगी। दावे /आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर सोमवार को, तथा अंतिम प्रकाशन 5-1-2023 को किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की गयी।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अयोध्या लाल श्रीवास्तव, भाजपा से केशवनाथ उपाध्याय, समाजवादी पार्टी से कैसर जमाल, कांग्रेस से अब्दुल हमीद, राष्ट्रीय लोकदल से रामभवन राव, एनसीपी से राजकिशोर कुशवाहा, बसपा से सुभाष भास्कर, सहित सहायक निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह व निर्वाचन कार्यालय के निर्मल सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहेl
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती